Mradhubhashi
Search
Close this search box.

थाना प्रभारी द्वारा पीटने का मामला, मानवाधिकार आयोग ने डीआईजी से मांगा 7 दिन में जवाब

इंदौर: इंदौर के आजाद नगर टीआई रहे मनीष डावर द्वारा आरोपी को 72 घण्टे तक बंद कर पीटने के मामले में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञात लेकर नोटिस जारी किया है । मामले में 7 दिन में इंदौर डीआईजी से जवाब मांगा गया है ।

आरोपी को बंद कर पीटा था

दो दिन पहले इंदौर पुलिस की छवि को खराब करने वाले टीआई मनीष डावर का मामला सामने आया था । जिसमे टीआई ने एक लाख रुपए की मांग करते हुए एक आरोपी को 72 घंटे तक बंद कर जमकर पीटा था । वही आरोपी के पैरों के नाखून तक निकाल लिए थे। जिसके वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले टीआई को लाइन अटैच किया था और ये मेसेज दिया था कि पुलिस को छवि खराब करने वाले नही बक्शे जाएंगे ।

टीआई के कई कारनामे आए सामने

अब इसी मामले में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञात लेते हुए इंदौर डीआईजी से सात दिनों में जवाब मांगा है । वही टीआई के साथ थाने में लिस्टेट बदमाश के फोटो भी मानव अधिकर आयोग को दिए गए है । जिसमें दर्जनो अपराधों से लदे बदमाश टीआई को बधाई देने के साथ जन्मदिन व अन्य आयोजन में शामिल हुए है। मामले में जांच के दौरान आजाद नगर टीआई रहे मनीष डावर के कई मामले सामने आए है जिस पर जल्द बड़े अधिकारी कार्यवाई कर सकते है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट