Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर लैंड करेंगे हेलिकॉप्‍टर, 10 महीनों में शुरू होंगी यह सभी खास सुविधाएं

दिल्ली। आज तक हमने सिर्फ सुना है कि रोड़ पर हेलिकॉप्‍टर लैंड किया जा सकता है लेकिन अब बहुत जल्द आप ऐसा देखने वाले है। बतादें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलने वाली है। इससे गंभीर रूप से घायल या बीमार मरीजों काफी राहत मिलेगी, क्योंकि वे समय रहते अस्पताल पहुंच सकेंगे।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का मानना है कि स्थानीय स्तर पर कुछ एनओसी मिलने में देरी हुई है। इन्हीं तकनीकी कारणों के चलते काम पूरा होने में थोड़ी देर हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एयर एंबुलेंस की सुविधा इसी साल से मिलने लगेगी. साथ ही एक्सप्रेसवे के किनारे पेट्रोल और सीएनजी पंप के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी चालू हो जाएंगे।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का कहना है कि अब तेजी से काम चल रहा है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पेट्रोल पंप के साथ ही होटल, रेस्तरां और ढाबों का निर्माण भी हो रहा है. इस साल मई तक ये सुविधाएं आम लोगों को मिल सकेंगी. जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेसवे के चौथे चरण के तहत डासना से मेरठ के बीच भोजपुर इंटरचेंज से पहले जनसुविधाओं के लिए जगह छोड़ी गई है. जहां दोनों तरफ पेट्रोल और सीएनजी पंप, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, विश्राम कक्ष, रेस्तरां, ढाबा, मैकेनिक वर्कशॉप, मैरिज हॉल से लेकर बच्चों के खेलने के लिए स्‍थान और सुलभ शौचालय तैयार किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आपात स्थिति में मिलने वाली इस सुविधा के लिए एयर एंबुलेंस सेवा का खर्च संबंधित परिवार को ही उठाना होगा। वहीं, एंबुलेंस को एयर क्लीयरेंस दिलाने का काम संबंधित एजेंसी का होगा। आपात स्थिति आने पर एनएचएआई की शर्तों के हिसाब से अलग से भी कंपनी को सेवा मुहैया करानी होगी। वहीं, एक्सप्रेसवे पर अभी पंक्चर लगाने तक की सुविधा नहीं है। हालांकि, आपात स्थिति में पेट्रोलिंग व्हीकल पर पंक्चर लगाने वाले की सुविधा देनी शुरू की गई है, लेकिन उसके अलावा न कहीं पेट्रोल पंप है और न जलपान की कोई व्यवस्था. इसलिए अब एनएचएआई चाहती है कि किसी भी सूरत में जन सुविधा देने का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए. वहीं, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को निर्देश दिया है कि वो समीक्षा कर तत्काल सुविधाएं सुनिश्चित कराए. इसके बाद एनएचएआई के स्तर से समीक्षा की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट