Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज ने लिया यह संकल्प

भोपाल पौधा रोपण

भोपाल. अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित व स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक जिला, तहसील व ग्रामीण स्तर पर 25 से 30 जून तक वृक्षारोपण सप्ताह मनाया जा रहा हैं। शनिवार को अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के आव्हान पर भोपाल जिला इकाई द्वारा प्लास्टिक की केन में पौधारोपण कर उन्हें वृक्ष बनाने का संकल्प लिया गया।

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज ने भोपाल के तुलसी नगर में महर्षि गौतम भवन में पौधा रोपण किया। जानकारी देते हुए समाज जनों ने बताया कि उनका भवन आर सी सी क्रंकीट से लैस है मगर पर्यावरण के प्रति उनका उत्साह उससे भी कम नहीं है। उन्होंने नई तकनीक का इजहार करते हुए प्लास्टिक की केनो में वृक्ष रोपण कर उन्हें बड़ा करने का संकल्प लिया है। समाज जनों की माने तो वह इन वृक्षों की अगले 5 साल तक देख रेख करेंगे जिसके बाद इनको प्रतिस्थापित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट