Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही कर रहे राशि का दुरुपयोग

प्रधानमंत्री आवास योजना फर्जीवाड़ा

नेपानगर. नेपानगर नगर पालिक द्वारा नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके तहत नेपानगर निकाय क्षेत्र में आवास निर्माण कार्य भी किया जा रहा है।

इस आवास योजना में एक हितग्राही द्वारा आवास निर्माण के लिए खाते में आई राशि का दुरुपयोग किए जाने का मामला सामने आया है। यहां वार्ड क्रमांक 14  के भातखेड़ा निवासी गणेश पिता मधुकर द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना के तृतीय चरण में 17 जुलाई 2020  में आवास निर्माण हेतु राशि स्वीकृत हुई थी, हितग्राही द्वारा खाते में आई पहली किश्त का दुरपयोग किया जा रहा है। हितग्राही द्वारा आवास का निर्माण न करते हुए पिछले एक वर्ष से शासन की करीब एक लाख रुपये की राशि को अपने निजी कामों में उपयोग किया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा कई बार आवास निर्माण हेतु नोटिस दिया गया, लेकिन आज दिनांक तक भी हितग्राही द्वारा ना आवास निर्माण किया गया ना ही शासन की राशि वापस की जा रही है। इसको लेकर नगर पालिका सीएमओ राजेश मिश्रा द्वारा नेपानगर थाना प्रभारी को हितग्राही के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के संबंध में एक लिखित शिकायत भी की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट