Mradhubhashi
Search
Close this search box.

GoZero Skellig Pro इलेक्ट्रिक बाइक: 3 घंटे चार्ज करने में चले 70 किमी कीमत और फीचर्स देख हो जाएगें हैरान

शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही प्रदूषण मुक्त रखती है,साईकिल की सवारी यह तो हर कोई जानता है। इसलिए अब साईकिल के खरीददार भी बाजार में बढ़ते नजर आरहे है। वही प्रीमियम इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस बाइक्स बनाने वाली प्रमुख ब्रिटिश निर्माता गोजीरो मोबिलिटी ने अब अपनी नई एडवांस्ड स्किलिंग प्रो बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइसाइकिल लॉन्च की है। ऑफ रोडिंग के साथ ही यह बाइक शहर की सड़कों पर ड्राइव करने के लिए भी शानदार है।इस हाई-पावर्ड परफॉर्मेंस ई-बाइक को भारत में बनाया गया है। यह ई-बाइक फिटनेस और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार की गई है । 

गोजीरो स्किलिंग प्रो में एक नई एडवांस्ड एनरड्राइव 400 Wh लिथियम बैटरी पैक (2000 साइकिल्स) दि गई है। इस बाइक में एक एडवांस्ड सस्पेंशन फोर्क के साथ मिक्स लाइट स्टील फ्रेम दिया गया है, जो मिक्स मैटल स्टेम हैंडल के साथ आती है। स्केलिग प्रो सड़क पर बेहतर पकड़ के लिए चौड़े 26×2.35 इंच के टायरों के साथ आती है जो इसे ऑफ रोडिंग के लिए भी एक बढ़िया विकल्प बनाता है। 

बाइक की बैटरी करीब 3 घंटे में 0 से 95 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

गोजीरो स्किलिंग प्रो बाइक के इस मॉडल की अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 70 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। खास बात यह है कि इस बाइक की बैटरी करीब 3 घंटे में 0 से 95 फीसदी तक चार्ज हो जाती है, जो इसे इस सेगमेंट में बेस्ट बनाता है। 

GoZero Skellig Pro ई-बाइक को 39,999 रुपये में पेश किया है।

कंपनी ने GoZero Skellig Pro ई-बाइक को 39,999 रुपये में पेश किया है। ग्राहक इस बाइक को गोजीरो की वेबसाइट पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके साथ ही यह कंपनी के चुनिंदा आउटलेट में भी खरीदी जा सकती है। गोजीरो मोबिलिटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पसंद की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट