Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वायरल आडियो पर दिग्विजय सिंह का पलटवार, सायबर सेल से की शिकायत

भोपाल। क्लब हाउस चैट के दौरान जम्मू-कश्मीर को लेकर दिए बयान पर जमकर घिरे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अब मध्य प्रदेश राज्य साइबर सेल की शरण मे शिकायत करने पहुंचे हैं। दिग्विजय ने अपने बयान को संपादित कर ट्विटर पर वायरल करने का आरोप लगाया है। सोमवार को अपने समर्थकों के साथ राज्य साइबर सेल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बयान वायरल हुआ था,वैसा कुछ भी उन्होंने नहीं कहा था। आपको बता दें कि पिछले दिनों वायरल हुए वीडियो में दिग्विजय कहते दिख रहे थे कि कांग्रेस यदि सरकार में आई तो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली पर विचार किया जाएगा।

बता दें कि वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लिया था साथ ही राज्य के एक मंत्री ने उन्हें पाकिस्तान परस्त बताया था। लगातार वायरल हुए वीडियो से पूरे देश में दिग्विजय सिंह की किरकिरी हुई थी। जिसके बाद आज राज साइबर सेल पहुंचे दिग्विजय ने शिकायत में कहा है कि 12 जून को एक पोस्ट डाली गई थी कि शीघ्र ही क्लब हाउस लीक्स एडमिन एक पोस्ट एडिट कर प्रसारित करने वाले हैं। इसके बाद एक पोस्ट डाली गई, जिसमें लिखा गया था कि मैंने कांग्रेस के सत्ता में आने पर अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने पर विचार किया । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कथन मेरे द्वारा नहीं कहे गए। यह मेरी छवि खराब करने का षडयंत्र है। इस पर कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट