Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खुशखबरी! अब Meta Threads पीसी पर भी चलेगा, अपनाएं ये स्टेप्स

खुशखबरी! अब Meta Threads पीसी पर भी चलेगा, अपनाएं ये स्टेप्स

Threads Work in PC: ट्विटर के कंपटीटर एप Threads लगातार खुद को अपग्रेड कर रहा है। पिछले हफ्ते ही लांच हुआ यह एप अब पीसी में भी काम करेगा। पीसी पर Threads को यूज करने के लिए एंड्रॉइड एमुलेटर इंस्टॉल करना होगा। एमुलेटर का प्रयोग करके आप अपने लैपटॉप, कंप्यूटर पर एंड्रॉयड एप में Threads को चला सकेंगे। संबंधित एमुलेटर की वेबसाइट पर जाकर इंस्टॉलर डाउनलोड करें।

पीसी में एमुलेटर डाउरलोड करने के बाद इंस्टॉलर चलाएं और उसे अपने पीसी पर इंस्टॉल करने के लिए ऑन स्क्रीन गाइडलाइन का पालन कीजिए। इंस्टॉलेशन प्रोसेस में कुछ समय लगेगा। एमुलेटर इंस्टॉल होने पर इसे डेस्कटॉप आइकन पर डबल क्लिक करें और स्टार्ट मेन्यू में खोजकर लांच कीजिए। एमुलेटर को शुरू होने में कुछ समय लगेगा। दरअसल, यह पीसी पर एंड्रॉयड वातावरण का फॉलोअप करता है।

Google अकाउंड के लिए साइनअप कीजिए
एमुलेटर लांच होने पर आपको अपने Google अकाउंट से साइन इन करने के लिए निर्देश मिलेगा। Google play Store तक पहुंचने के लिए Google अकाउंट में साइन कर लें। प्ले स्टोर में Threads एप ढूंढ़ें। यह मिल जाए तो एमुलेटर पर Threads एप को डाउनलोड कर लें और इंस्टॉल करें। इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद एमुलेटर की होम स्क्रीन पर या एप ड्रॉअर में Threads एप आइकन मिलेगा। एप लांच करने के लिए आइकन पर क्लिक कर दें।

Threads में करें लॉग इन
Threads एप खोलेने पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा। इसे जारी रखने के लिए लॉग इन करें। यह लॉग इन हो जाने के बाद अपने पीसी पर Threads की विभिन्न स्पेसिफिकेशंस का पता लगा सकेंगे। Threads को अपने करीबी दोस्तों के साथ फोटो, वीडियो और टेक्स्ट अपडेट साझा करने की मंजूरी देते हैं तो आप उनके स्टेटस भी देख सकेंगे। उनको मैसेज भी कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट