Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शाहरुख के फैंस के लिए अच्छी खबर : फीफा वर्ल्ड कप’ के फाइनल में दिखेगा ‘पठान’ का जलवा

पठान के बॉयकॉट के बीच एसआरके के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान को बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने से कोई नहीं रोक सकता.

किंग खान फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल्स में अपनी फिल्म पठान को प्रमोट करेंगे.शाहरुख खान जारी करके यह जानकारी दी है। वीडियो में शाहरुख कहते नजर आ रहे हैं, ‘कुर्सी की पेटी बांध लें, क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है.फाइनल में दर्शकों को फील्ड में जहां लियोनल मेसी और एमबापे का दमखम देखने को मिलेगा, वहीं स्टूडियो में ‘पठान’ उर्फ शाहरुख खान अपना जलवा दिखाएंगे.

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल 18 दिसंबर, 2022 को होना है. चर्चा है दीपिका पादुकोण फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी से पर्दा उठाएंगी. फीफा के फाइनल्स में अर्जेंटीना ने अपनी जगह बना ली है. खबरें हैं पठान का प्रमोशन लिमिटेड रखा जाएगा. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण इंटरव्यूज से दूर रहेंगे. JNU कॉलेज में जाने के बाद दीपिका के खिलाफ जो निगेटिव माहौल बना था, उसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

अगर शाहरुख फीफा वर्ल्ड कप के मंच पर पठान को प्रमोट करेंगे तो मूवी का फायदा होगा. मास ऑडियंस तक इसकी रीच बढ़ेगी. फिल्म की ब्रांडिंग के साथ इसकी पहुंच पर असर दिखेगा. यकीनन बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में उछाल नजर आएगा. इंटरनेशनल मार्केट में भी पठान को लेकर बज बनेगा. कतर में नहीं, जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 के स्टूडियो में.’

बतादें कि पठान के गाने बेशरम रंग के रिलीज के बाद से ही पठान के बायकॉट की मुहीम चल रही है। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक लोग पठान को बैन करने की मांग कर रहे है। लेकिन फीफा जैसे प्लेटफार्म पर अगर पठान का प्रमोशन होता है तो इसका फायदा फिल्म को जरुरु मिलेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट