Mradhubhashi
Search
Close this search box.

त्रिवेणी मेले का विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ हुआ शुभारंभ

रतलाम 14 दिसम्बर । त्रिवेणी के पावन तट पर प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा 14 से 24 दिसम्बर तक आयोजित ग्याहर दिवसीय त्रिवेणी मेले का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष माननीय श्री राजेन्द्रसिंह लूनेरा महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्री धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी श्री दिलीप गांधी, क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य श्री विशाल शर्मा, महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री अक्षय संघवी, श्रीमती अनिता कटारा, मनोहरलाल राजू सोनी, रामूभाई डाबी, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र पाटीदार के अलावा श्री बलवंत भाटी, श्री अशोक जैन लाला, मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार सोनी, पार्षदगण आदि ने विधिवत् पूजा अर्चना कर किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष माननीय श्री राजेन्द्रसिंह जी लूनेरा ने इस अवसर कहा कि नगर निगम मेलो का आयोजन कर हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखकर प्रशंसनीय कार्य कर रही है। हमारा भी कर्तव्य है कि अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखकर आने वाली पीढ़ी को दें।

महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि त्रिवेणी मेला प्राचीन होकर विगत 69 वर्षो से आयोजित किया जा रहा है। हमें मेलो का आयोजन उत्साह पूर्वक करना चाहियें ताकि हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर को विरासत के रूप में दे सकें। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में मेले संकुचित हो रहे है हमें मेलो का विस्तार करना चाहिये तथा मेला स्थलों का उपयोग सिर्फ मेला आयोजन के लिये उपयोग हो अन्य कार्य के लिये नहीं तभी हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचा पायेंगे।

निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा हमारा भारत देश उत्सवों का देश है हमारे देश में आयोजित मेले भी उत्सवों की तरह मनाये जाते है तथा मेले में सभी वर्गो का समावेश होने से मेले एकता का प्रतीक है। रतलाम नगर का त्रिवेणी मेला शहरी व ग्रामीण जनता के मिलन का मेला है।

सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्री धर्मेन्द्र व्यास ने स्वागत उद्बोधन देते हुए मेले में निगम रंगमंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसम्बर गुरूवार को भजन संध्या, 16 दिसम्बर शुक्रवार को आदिवासी लोक गीत-नृत्य, 17 दिसम्बर शनिवार को लाफ्टर शो$आर्केस्ट्रा, 18 दिसम्बर रविवार को कवि सम्मेलन, 19 दिसम्बर सोमवार को नृत्य नाटिका के साथ भजन संध्या, 20 दिसम्बर मंगलवार को रामलीला, 21 दिसम्बर बुधवार को बॉलीवुड सिंगर$आर्केस्ट्रा नाईट, 22 दिसम्बर गुरूवार को राजस्थानी लोक नृत्य, 23 दिसम्बर शनिवार को नाट्य रूपान्तरण का कार्यक्रम व मेले के अंतिम दिन श्री सत्यवीर तेजाजी की कथा का आयोजन किया गया है। इसके अलावा खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देष्य से खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई है जिसके तहत 17 से 19 दिसम्बर तक कुश्ती, 20 से 21 दिसम्बर तक कबड्डी व खो-खो व 22 दिसम्बर को शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से किया गया। मेला शुभारंभ अवसर पर सामान्य प्रशासन समिति सदस्य श्री परमानन्द योगी, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती प्रीति कसेरा, राजस्व समिति सदस्य रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, श्रीमती निशा सोमानी, पार्षद सर्वश्री श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती आयुषी सांकला, श्रीमती शबाना, श्रीमती हीना मेहता, धर्मेन्द्र रांका, पूर्व महापौर परिषद सदस्य श्री पवन सोमानी, पूर्व पार्षद श्री सतीश भारतीय के अलावा सर्वश्री संजय कसेरा, नन्दकिशोर पवांर, राजेन्द्र चौहान, हार्दिक मेहता, हेमन्त राहौरी, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, श्री जी.के. जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, उपयंत्री सर्वश्री राजेश पाटीदार, ब्रजेश कुशवाह, मनीष तिवारी, निज सहायक श्री सुभाष गोयल, झोन प्रभारी सर्वश्री किरण चौहान, पर्वत हाड़े, तरूण राठौड़, अशीष चौहान सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया व आभार क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य श्री विशाल शर्मा ने माना।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट