Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उत्तराखंड में पूर्व सीएम हरीश रावत हारे पर उनकी बेटी अनुपमा जीती

भाजपा का उत्तराखंड में सरकार बरकरार रखने वाली पहली पार्टी बनने का इतिहास रचना और मणिपुर में भी सरकार बचाना लगभग तय हो गया है। उत्तराखंड में फिलहाल भाजपा ने 70 सीट में से 1 जीत ली है और 46 सीट पर बढ़त बना रखी है, वहीं मणिपुर में भाजपा 60 में से 2 सीट जीत चुकी है और 26 सीट पर आगे है। उत्तराखंड में कांग्रेस ने 1 सीट जीती है और 19 पर आगे है, जबकि 3 सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं। मणिपुर में कांग्रेस 10 सीट पर आगे है, जबकि NPP को 9, NPF को 3 और अन्य को 9 सीट पर बढ़त हासिल है। उत्तराखंड में बहुमत के लिए 36, जबकि मणिपुर में 31 सीट की जरूरत है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी शादी की सालगिरह के दिन हार गए हैं। रावत को लालकुआं सीट पर भाजपा के मोहन बिष्ट ने 14 हजार से ज्यादा वोट से हराया है। हालांकि रावत की बेटी अनुपमा रावत ने हरिद्वार ग्रामीण सीट पर करीब 6000 वोट से भाजपा के यतीश्वरानंद को हरा दिया है। यतीश्वरानंद ने 2017 में इस सीट पर हरीश रावत को हराया था। हालांकि अभी चुनाव आयोग ने दोनों ही सीटों पर जीत-हार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उधर, मणिपुर में भाजपा के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने हेनिगांग सीट पर जीत हासिल कर ली है। जिरीबाम से जनता दल (यूनाइटेड) के मो. अचब उद्दीन 416 वोट से जीते। थंगमईबंद से जनता दल ( युनाइटेड) के के. जॉयकिशन सिंह 3,773 वोट से जीते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट