Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जनवरी में हो सकती है पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली। यूपी और पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए 15 दिसंबर से चुनाव आयोग का दौरा शुरू होगा। चुनाव आयोग के दौरे की शुरुआत पंजाब से होगी। पंजाब में दो दिवसीय यानी 15 और 16 दिसंबर को चुनाव आयोग की टीम दौरा करेगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के अलावा चुनाव आयोग के दूसरी अधिकारी पंजाब का दौरा करेंगे। पंजाब के सभी अधिकारियों से मिलेगा आयोग। चुनाव आयोग अपने दौरे के दौरान पंजाब के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेगा। चुनाव आयोग सभी पांच राज्यों का बारी बारी से चुनावी दौरा करेगा, जिसके बाद तैयारियों की समीक्षा कर तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

फरवरी-मार्च हो सकती है वोटिंग

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक चुनाव की घोषणा जनवरी महीने में होगी और फरवरी और मार्च महीने के दौरान मतदान और मतगणना की तारीखें होंगी। चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत जनवरी महीने में हो जाएगी। यूपी मेंं विधानसभा की 403 सीटें, पंजाब में 117 सीटें गोवा में 40 सीटें मणिपुर में 60 सीटें और उत्तराखंड में 70 विधानसभा की सीटें हैं। सभी सीटों पर 15 मार्च से पहले चुुुआव खत्म हो जााएगा।

मप्र पंचायत चुनाव की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई टल गई है। अब यह सुनवाई 15 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे होगी। मामला सुप्रीम कोर्ट में होने की वजह से जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के आरक्षण की कार्यवाही भी 18 दिसंबर को होगी। कांग्रेस के सैयद जाफर और जया ठाकुर की याचिका में मप्र सरकार के नए अध्यादेश को चुनौती दी गई है। नए अध्यादेश में कमलनाथ सरकार के फैसले को पलटा गया है। अध्यादेश में यह तय किया गया है कि पूर्व की व्यवस्था के अनुसार ही पंचायत चुनाव होंगे। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा की थी। पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई है। इससे पहले मप्र हाईकोर्ट ने पंचायत चुनावों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ही याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई थी। सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता वरुण ठाकुर ने पैरवी की। कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने सोशल मीडिया पर कहा कि क्या मध्य प्रदेश सरकार और राज निर्वाचन आयोग को अपनी गलती का एहसास होने लगा है? जिला पंचायत अध्यक्षों का होने वाला आरक्षण स्थगित करते हुए 18 दिसंबर की नई तारीख दे दी गई है।

विधान परिषद चुनाव : महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ दल को झटका

देश के दो बड़े राज्यों कर्नाटक और महाराष्ट्र में मंगलवार को विधान परिषद चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस से टक्कर मिल रही है, तो वहीं महाराष्ट्र में भाजपा को छह में से चार सीटों पर जीत मिल गई है। कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं ताजा जानकारी के अनुसार भाजपा 12 सीटों पर, कांग्रेस नौ पर और जेडीएस एक सीट पर आगे है। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को झटका देते हुए, भाजपा ने नागपुर सहित राज्य विधान परिषद की छह सीटों में से चार पर जीत हासिल की और शिवसेना से अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट पर बाजी मार ली। वहीं भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा ने एमवीए के मिथक को तोड़ दिया है कि तीनों दल (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस) एक साथ चुनाव लड़कर राज्य में हर चुनाव जीत सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट