Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भारत बनाए हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलें

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन के दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि जिन देशों ने रक्षा क्षेत्र में नए प्रयोग किए हैं, उन्होंने अपने दुश्मनों का बेहतर मुकाबला किया है और इतिहास में छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं को मजबूत करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना है। सिंह ने रक्षा प्रौद्योगिकी के मामले में भारत को अग्रणी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें उन प्रौद्योगिकियों को भी प्राप्त करना होगा जो अभी कुछ ही देशों के पास हैं। समय बीतने के साथ बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली अधिक से अधिक मजबूत हो रही है। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमें न्यूनतम भरोसेमंद प्रतिरोधक क्षमता कायम रखना है। इसलिए हायपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के विकास के बारे में तत्काल सोचना चाहिए। यह हमारे रक्षा क्षेत्र के लिए क्रांतिकारी कदम होगा। हमें हमारे प्रयास इस दिशा में करना होंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि डीआरडीओ ने देश की रक्षा के लिए कई प्लेटफॉर्म लांच व डिजाइन किए हैं और इन्हें सेना को सौंपा गया है। इनसे देश का सुरक्षा तंत्र मजबूत हुआ है। राजनाथ सिंह ने कहा कि जैसे जैसे समय बदल रहा है, हमारी रक्षा जरूरतें भी उसी के अनुरूप बदल रही हैं। आज जंग के मैदान में नया रक्षक आया है, जिसे प्रौद्योगिकी कहा जाता है। जिस तरह से मैदान ए जंग में प्रौद्योगिकी की भूमिका बढ़ी है, वह अप्रत्याशित व चौंकाने वाली है। ऐसे दौर में भारत की रक्षा प्रौद्योगिकियों को भविष्य की दृष्टि से विकसित करना होगा। उन्होंने कहा कि वे देश की जनता का आश्वस्त करना चाहते हैं कि सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण व एकीकरण हमेशा की तरह से जारी रहेगा।

ध्वनि की गति से पांच गुना तेज होती हैं हाइपर सोनिक मिसाइलें

हाइपरसोनिक मिसाइल ध्वनि या आवाज की गति से पांच गुना तेज गति से उड़ते हुए अपने लक्ष्य पर धावा बोलती हैं। अगस्त में चीन ने हाइपर सोनिक मिसाइल का परीक्षण कर दुनिया को चौंका दिया था। हालांकि चीन परीक्षण से इनकार करता है। रूस भी अपनी ऐसी ही जिरकान मिसाइल का परीक्षण कर चुका है। हालांकि बैलिस्टिक मिसाइलें भी ध्वनि की गति से तेज चलती हैं, लेकिन हाइपर सोनिक मिसाइल अंतरिक्ष से भी छोड़ी जाती है और वह इतनी तेज होती है कि मिसाइल रोधी सिस्टम इनका पता लगाकर नष्ट नहीं कर पाता है।

1971 की जंग में पाकिस्तान ने अपनी एक तिहाई सेना खो दी थी

1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के 50 वर्ष होने के मौके पर दिल्ली में आयोजित स्वर्णिम विजय पर्व कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को भारत के हाथों मिली हार याद दिलाई। कहा कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान ने अपनी सेना का एक तिहाई, नौसेना का आधा और वायु सेना का एक चौथाई हिस्सा खो दिया था। 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों का आत्मसमर्पण विश्व इतिहास का एक ऐतिहासिक आत्मसमर्पण था। राजनाथ ने यह भी कहा कि 1971 की जंग में भारत की जीत विश्व इतिहास की महत्वपूर्ण विजय साबित हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट