Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कश्मीर टाइगर्स ने किया था पुलिस बस पर आतंकी हमला, जानिए इसके बारे में

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार शाम को पुलिस की बस पर हुए आतंकी हमले में आतंकी संगठन ‘कश्मीर टाइगर्स’ का हाथ बताया जा रहा है। लंबे समय बाद आतंकियों ने पुलिस गाड़ी पर हमला किया है। इस हमले में अभी तक 3 जवान शहीद हो चुके हैं और 11 जवान घायल हैं। इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स इसी साल जनवरी में ही चर्चा में आया था।

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है संगठन

जम्मू कश्मीर पुलिस का कहना है कि कश्मीर टाइगर्स के तार जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। इसी साल जून में दक्षिण कश्मीर में हुए एक आतंकी हमले की जवाबदारी इस आतंकी संगठन ने ली थी। आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से कुछ नए आतंकी संगठन अस्तित्व में आए हैं। इनमें द रेजिस्टेंस फ्रंट और पीपुल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज प्रमुख है। इन सभी आंतकी संगठनों का संबंध आतंकी समूहों हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से है।

पस्त पड़े हौंसले

धारा 370 हटाए जाने के बाद से पस्त पड़े आतंकी संगठन अपनी रणनीति में बदलाव कर रहे हैं। सीमापार के दबाव में अपनी सरपरस्ती में आतंकी संगठन बना रहे हैं और इन नए संगठनों के जरिए आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इन नए उभरे आतंकी संगठनों के नाम भी जेहादी नामों से हट कर है। इन नामों में कट्टरता का अक्स दिखाई नहीं देता है। नए आतंकी संगठनों के नाम अवाम से जुड़े हुए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस का कहना है कि फिलहाल कश्मीर घाटी में सिर्फ 150 के करीब आतंकी ही बचे हैं और 3 से 4 समूह हैं, जो नाम बदलकर सक्रिय हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट