Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तीन लाख रुपए की पांच क्विंटल भांग हुई जब्त

इंदौर। भूमाफिया के खिलाफ मुहिम चलाने के बाद अब ड्रग्स माफियाओं और नशीले पदार्थ के सौदागरों के खिलाफ इंदौर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। देर रात मल्हारगंज पुलिस ने पांच क्विंटल भांग पकड़ने में सफलता हासिल की है जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है।

लोडिंग रिक्शा में थी पांच क्विंटल भांग

दरअसल मल्हार गंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लोडिंग रिक्शा में पांच क्विंटल भांग ले जाई जा रही है। मल्हारगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मल्हार पल्टन में घेरा बंदी कर गाड़ी का पीछा किया और गाड़ी को रोका। गाड़ी की चेकिंग के दौरान उसमें से पांच क्विंटल भांग बरामद हुई, जिसकी कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मल्हारगंज पुलिस ने भांग जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ड्रग माफियाओं पर कसा शासन का शिकंजा

गौरतलब है सीएम शिवराज सिंह ने नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं। इसके तहत अब तक कई ड्रग माफियाओं के अवैध मकान जमीदोज किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट