///

उत्तर भारत में बर्फ़बारी का असर मालवा में दिखा, ठंड के हुए तीखे तेवर

उत्तर भारत में बर्फ़बारी का असर मालवा में दिखा

इंदौर। उत्तर भारत में शुरू हुई बर्फ़बारी के बाद अब मालवा में भी ठण्ड ने अपनी चमक दिखाना शुरू कर दी है। सोमवार को जहाँ दिनभर सूरज बादल में छुपा रहा वही रात होते होते मौसम कि नमी ने अलाव कि गरमी लेने पर मजबूर कर दिया। ठंड ओर बारिश के बीच शहरभर में शाम से ही कोहरा छाने लगा था जो रात होते ही बढ़ने लगा।

मालवा के तापमान में हुई गिरावट

सोमवार को दिनभर ठंडी सर्द नमी वाली हवाएं चलती रही जो की शीतलहर का एहसास कराने से नहीं चुकी, बादलो में छुपा सूरज शाम तक नहीं निकला जिससे मौसम में ठंडक एक जैसी बनी हुई थी। इसी नमी भरी शाम के बाद रात कि ठंड ने लोगो को आग कि तपन लेने पर मजबूर कर दिया. जगह- जगह लोग अलाव से तापते नज़र आए।

कोहरे का पड़ा जनजीवन पर असर

ठंड ओर बारिश के चलते रोड पर कोहरा ऐसा छाया की गाड़ी चलाने वाले लोगों को अपनी गाडियो की लाइट जलाना पड़ी । जैसे जैसे रात बढ़ती गई कोहरा भी बढ़ता गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एक दो दिनों में ठण्ड और भी बढ़ सकती है। फिलहाल पारा सामान्य से काफी नीचे है ओर जल्द ठंड बढ़ने की उम्मीद है।