Mradhubhashi
Search
Close this search box.

9वीं, 11वीं में फेल और परीक्षा से वंचित छात्रों को परीक्षा का दूसरा मौका

भोपाल। मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 9वी और कक्षा 11वीं के छात्रों को एक मौका दिया है। तिमाही और छमाही परीक्षा ना देने वालो को दूसरा मौका दिया जा रहा है। दूसरा मौका मिलने वाले छात्रों की परीक्षाएं ओपन बुक पैटर्न से आयोजित की जा रही है। लोक शिक्षण संचालनालय ने परीक्षाओं को लेकर आदेश जारी किए हैं।

ओपन बुक पैटर्न से होगी परीक्षा

तिमाही और छमाही परीक्षा ना देने वाले छात्रों को लोक शिक्षण संचालनालय ने परीक्षा देने के लिए दूसरा मौका दिया है। परीक्षाएं ओपन बुक पैटर्न से आयोजित हो रही है। परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को आज से ही स्कूल में आकर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं लेनी होंगी। परीक्षा देने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं आज 29जून से 02जुलाई तक स्कूल से ही उपलब्ध कराई जाएगी।

07 जुलाई को घोषित होगा रिजल्ट

परीक्षाओं को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय जय कियावत ने प्रदेशभर के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। कक्षा 9वीं और 11वीं के परीक्षार्थियों को ही स्कूल में ही प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराएं। सभी छात्र छात्राओं को 5 जुलाई को आंसर शीट स्कूल में जमा करनी होगी। 2 दिन के भीतर ही छात्र-छात्राओं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। 7 जुलाई को 9वी और 11वीं के छात्रों का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। कक्षा नौवीं कक्षा ग्यारहवीं में फेल छात्र छात्राओं को स्कूल शिक्षा विभाग ने दूसरा मौका दिया है। इससे पहले फरवरी महीने में सभी छात्र छात्राओं की ऑफलाइन मोड पर परीक्षाएं आयोजित हुई थी। परीक्षाओं के बाद छात्र छात्राओं का रिजल्ट भी घोषित किया जा चुका है। फेल होने वाले और परीक्षा से वंचित रहने वाले स्टूडेंट्स को इस बार स्कूल शिक्षा विभाग ने पास होने के लिए दूसरा मौका दिया है। कोरोना संक्रमण और स्वास्थ्य समस्याओं के चलते स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल नही हो पाए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट