///

कोरोना की दूसरी लहर पड़ी कमजोर, अनलॉक होंगे महाविद्यालय

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना सक्रमण की दूसरी लहर काबू में आती जा रही है और आम जीवन को सामान्य बनाने की कोशिश लगातार की जा रही है। उसी क्रम में महाविद्यालयों को भी खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। महाविद्यालयों का शैक्षणिक सत्र सितंबर में शुरू करने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया और सितंबर से कक्षाओं की शुरुआत करने की बात कही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षाओं में सिर्फ 50 फीसदी छात्रों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी, वैक्सीन के दोनों डोज लगने का प्रमाण पत्र दिखने के बाद ही छात्र को कक्षा में एंट्री दी जाएगी।