Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फेसबुक कंपनी अब पहचानी जाएगी नए नाम ‘Meta’ से, कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Facebook: Facebook ने गुरुवार देर रात कंपनी के नए नाम का ऐलान कर दिया। अब कंपनी को नए नाम मेटा (Meta) से पहचाना जाएगा। कंपनी ने 17 साल बाद कंपनी का नाम बदला है। फेसबुक की शुरूआत साल 2004 में हुई थी। कंपनी ने ट्वीट कर कहा कि सोशल मीडिया का नया अध्याय मेटावर्स (metaverse) सोशल कनेक्शन की नई राह होगी और यह यह सामूहिक प्रोजेक्ट है जो पूरी दुनिया के लोगों द्वारा बनाया जाएगा। साथ ही सबके लिए खुला रहेगा और सबके लिए खुला रहेगा।

उपन्यास से लिया गया शब्द है डायस्टोपियन

फेसबुक ने ट्वीट कर आगे कहा कि इंस्टाग्राम, मैसेंजर और वाट्सएप- को हमने बनाया है, उनके नाम वहीं रहेंगे।’ सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि नया नाम मेटावर्स के निर्माण पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा। गौरतलब है ‘मेटावर्स’ शब्द का प्रयोग सालों पहले डायस्टोपियन उपन्यास में किया गया था। इस शब्द का उपयोग डिजिटल दुनिया में वर्चुअल और इंटरेक्टिव स्पेस को समझाने के लिए किया जाता है। मेटावर्स दरअसल एक वर्चुअल वर्ल्ड है, जहां एक आदमी शारीरिक तौर पर ना होते हुए भी मौजूद रह सकता है। इसके लिए वर्चुअल रियल्टी का उपयोग किया जाता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट