Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Diwali 2021: दिपावली पर करें ये उपाय, महालक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी

Diwali 2021: धन की प्राप्ति के लिए इंसान अनेकों उपाय करता है। शास्त्रोक्त मान्यता है कि दीपावली के अवसर पर धन की देवी महालक्ष्मी की पूजा करने पर यश, वैभव, धन, समृद्धि और कीर्ति की प्राप्ति होती है। उपासक इस दिन देवी लक्ष्मी की विशेष उपासना कर विपुल धन की प्राप्ति कर सकता है।

  • ब्रह्म मुहूर्त में देवी लक्ष्मी के मंदिर में महालक्ष्मी का पूजन-अर्चन कर, गुलाब का इत्र, गुलाब की धूपबत्ती, कमल पुष्प, लाल गुलाबी वस्त्र समर्पित कर खीर का नैवेद्य लगाएं।
  • देवी लक्ष्मी की पूजा में गन्ना, कमल पुष्प, कमल गट्टे, नागकेसर, आंवला, खीर का प्रयोग करें।
  • धन प्राप्ति के लिए दीपावली पूजन में नागकेसर और कमल गट्टे लाल वस्त्र में बांधकर धन रखने के स्थान पर रख दें।
  • दीपावली के दिन युवा सुहागन स्त्री को घर पर स्वादिष्ठ भोजन करवा कर उसको लाल वस्त्र के साथ सुहाग सामग्री भेंट करें।
  • भाग्योदय के लिए दिपावली के दिन देवी लक्ष्मी को चने की दाल समर्पित कर बाद में पीपल वृक्ष में चढ़ा दें।
  • कामकाज के नजरदोष के निवारण के लिए दिपावली के दिन रात्रि में कार्यस्थल पर से एक फिटकरी का बड़ा टुकड़ा लेकर उतारें तथा चौराहे पर फेंक दें।
  • हमेशा लक्ष्‍मीजी के चित्र पर कमल गट्टे की माला पहना कर रखें।
  • दीपावली के अवसर पर शिवलिंग का गन्ने के रस के या दूध या शहद से रुद्राभिषेक करवाएं।
  • बेसहारा, अनाथ, अशक्त, निर्बल, गरीब आदि को दिपावली के अवसर पर भोजन-वस्त्र का दान करें।
  • वटवृक्ष के नीचे का कोई भी पौधा दीपावली के दिन (वटवृक्ष हो तो बेहतर) लाकर गमले में लगाएं। पौधे की बढञोतरी के साथ धन बढ़ता रहेगा।
  • स्त्रियों का हमेशा सम्मान करें, देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
  • घर और उसके आसपास स्वच्छता का ख्याल रखें और कलह-क्लेश से दूर रहें। देवी लक्ष्मी आपके ऊपर प्रसन्न रहेगी।
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट