Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ईडी की सख्ती, देशभर में गेमिंग कंपनियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी

ईडी की सख्ती, देशभर में गेमिंग कंपनियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी

नई दिल्ली. ईडी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी मुद्रा कानून (फेमा) के तहत ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स से जुड़ी कंपनियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की। इन गेमिंग ऐप्स पर विदेशी मुद्रा के लेन-देन में हेराफेरी का आरोप है। ईडी ने दिल्ली में 11, गुजरात में 7, महाराष्ट्र में 4, मध्यप्रदेश में 2 और आंध्रप्रदेश के ठिकाने पर कार्रवाई की। इन कंपनियों ने वस्तुओं और सेवाओं के आयात के भुगतान की आड़ में 4000 करोड़ रुपए का हेर-फेर किया है।

ईडी के अधिकारियों ने बताया कि ये ऑनलाइन और वेबसाइटें भारत में संचालित है। ये सभी कुराकाओ, माल्टा और साइप्रस जैसे छोटे देशों में रजिस्टर्ड है। ये कंपनियां प्रॉक्सी व्यक्तियों के नाम पर खोले गए भारतीय बैंक अकाउंट से लिंक्ड है। ईडी ने कहा कि कंपनियों पर छापे के दौरान कई पैन कार्ड, फर्मों को बनाने के लिए तैयार किए गए आधार कार्ड, बैंक खातों के संचालन के लिए इस्तेमाल किए मोबाइल जब्त किए गए।

ईडी की सख्ती, देशभर में गेमिंग कंपनियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी
ईडी की सख्ती, देशभर में गेमिंग कंपनियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी

टेलीग्राम, सिग्नल जैसे मैसेजिंग ऐप के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल

अधिकारियों का कहना है कि कंपनियों से जुड़े प्रमुख लोग संपर्क के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम, सिग्नल जैसे मैसेजिंग ऐप के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल मोबाइल नंबरों का उपयोग करते थे। वहीं वास्तविक पहचान को छिपाने के लिए पाब्लो, जॉन, वाटसन जैसे नामों का इस्तेमाल करते हैं। एजेंसियों से बचने के लिए वे रिमोट आधारित सर्वर, लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे थे। ऑनलाइन गेमिंग से लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि गेमिंग वेबसाइटों के माध्यम से लोगों से कई खातों में राशि एकत्रित की जाती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट