Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फ्लॉप खिलाडियों को देखने के लिए खा रहे लाठियां !

अभी जो वीडियो आपने देखा वह भ्रष्टाचार या बेरोज़गारी के खिलाफ प्रदर्शन नहीं है। वीडियो में दिख रहे लोग अपने रात की नींद ख़राब कर क्रिकेट मैच का टिकिट खरीदने आए थे. जिसके बदले में उन्हें मिले पुलिस के लट्ठ।

क्रिकेट भारत में धर्म है और आज कल इस धर्म के देवता कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। लेकिन भक्तों की भावना जस की तस बनी हुई है। रविवार को भारत ऑस्ट्रेलिया से हैदराबाद में भिड़ने वाली है, जिसकी टिकट खरीदने के लिए भारी भीड़ हैदराबाद में जमा हो गई। लेकिन रात भर से लाइन में लगे फैन्स को सुबह मिली भीड़, शोर, हंगामा, भगदड़ और पुलिस की लाठियां।

इस पूरी घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें पुलिस भीड़ पर लाठीचार्ज करती दिख रही है. बताया जा रहा है कि सुबद से ही भारी संख्या में लोग टिकट खरीदने के लिए लाइनों में लग गए थे. दिन होते होते वहां लोगों की भीड़ बढ़ती गई. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंची. टिकट की मारामारी के बीच क्रिकेट फैंस ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भीड़ कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज किया. जिसमें एक महिला के मौत की ख़बर भी समाने आई है।

कहने को भारत टी-20 क्रिकेट में दुनिया की नंबर-1 टीम है। लेकिन यह टीम पिछले 4 मैचों में 3 मुकाबला हार चुकी है। और एक मैच भी अफ़ग़ानिस्तान से जीता है। स्थिति इतनी खराब हो चली है कि एक्सपर्ट्स और फैंस कह रहे हैं कि इस टीम से अगले वर्ल्ड कप में कोई उम्मीद नहीं है। एक्सपर्ट्स टीम मैनेजमेंट, कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को इसका कारण बता रहे हैं। खिलाडियों के स्टार कल्चर को लेकर हालही में गौतम गंभीर ने तंज कैसा है, जिससे अब सोशल मीडीया पर कई लोग सहमत हो रहे हैं।


ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट