Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP की दूसरी सबसे ऊंची हाइड्रोलिक अब भोपाल में, 18 मंजिल तक रेस्क्यू कर सकेगी

भोपाल। इंदौर जैसी आग की घटना से निपटने के लिए भोपाल ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। भोपाल नगर निगम के फायर ब्रिगेड के बेड़े में 52 मीटर ऊंची ऑटोमेटिक हाइड्रोलिक मशीन भी शामिल हो गई है। निगम ने यह मशीन साढ़े 5 करोड़ रुपए में खरीदी है, जो बहुमंजिला इमारतों की 18 मंजिल यानी, 170 फीट ऊंचाई तक न सिर्फ आग बुझा सकती है, बल्कि उसमें फंसे लोगों का रेस्क्यू भी कर सकेगी। यह मध्यप्रदेश की दूसरी सबसे ऊंची हाइड्रोलिक मशीन है। पहली मशीन ग्वालियर में आ चुकी है। हालांकि, ये मशीन पिछले साल अगस्त में हादसे का शिकार भी हो चुकी है। इससे 3 कर्मचारियों की मौत हुई थी।

ऑटोमेटिक हाइड्रोलिक फायर मशीन गुरुग्राम से आई है। कंपनी के ऑपरेटर मशीन का ट्रायल ले रहे हैं और निगम के 8 ड्रायवरों को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। एक सप्ताह तक ट्रेनिंग चलेगी। इसके बाद यह मैदान में उतार दी जाएगी। करीब ढाई साल पहले दिए आर्डर के बाद यह फायर मशीन राजधानी में आ पाई है। ट्रायल के दौरान ड्रायवरों को जहां मशीन को चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं, सभी फायर ऑफिसर और कर्मचारियों को मशीन के बकैट (रेस्क्यू केज) में भी बैठाया गया। ताकि, वे ऊंचाई पर पहुंचकर ट्रायल ले सके।

360 डिग्री पर घूम सकती है मशीन

नगर निगम के अपर आयुक्त केपी सिंह परिहार ने बताया, हाइड्रोलिक मशीन 17 से 18 मंजिला इमारत तक पहुंचने की क्षमता रखती है। यह रेस्क्यू में भी काम आएगी। यह मशीन मेक इन इंडिया है और 360 डिग्री पर भी घूम सकती है। पुलिस कमिश्नर कार्यालय परिसर में मशीन खड़ी की गई है। दो दिन से ट्रायल कर कर रहे हैं। ड्रायवरों को मशीन और गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। मशीन से जुड़ी हर बारीकीं समझाई जा रही है। एक से दो सप्ताह तक ट्रेनिंग दी जाएगी।

दो बड़ी चुनौतियां भी

निगम के फायर बेड़े में शामिल 52 मीटर ऊंची ऑटोमेटिक हाइड्रोलिक फायर मशीन की चौड़ाई ज्यादा है। ऐसे में शहर की संकरी सड़कों पर उसे ले जाना मुश्किल रहेगा। ग्वालियर में हादसा हो चुका है। ऐसे में इसे ऑपरेटर करने वाले कर्मचारियों का पूरी तरह से दक्ष होना जरूरी। अपर आयुक्त परिहार ने बताया, हमारी कोशिश है कि कंपनी के ऑपरेटर एक साल तक यहां रहे। ताकि, कर्मचारी इसे अच्छी तरह से ऑपरेटर करना सीख लें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट