Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tata Punch: टाटा मोटर्स ने पंच कैमो एडिशन किया लॉन्च

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने गुरुवार को अपने नए और जोशीले ब्रांड टाटा पंच का कैमो एडिशन लॉन्च किया है। त्योहारों के सीजन में जोरदार शुरूआत करते हुए, यह एडिशन एक आकर्षक कलर थीम और कई फीचर्स के साथ पेश किया गया है। यह एडवेंचर और अकम्पलिश्ड शख्सियतों वाले रिदम और डैजल पैक्स में उपलब्ध होगा। टाटा पंच कैमो को दिल्ली में 6.85 लाख रूपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कार आज से ही टाटा मोटर्स की सभी अधिकृत डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी।

टाटा पंच कैमो एडिशन बाहर से बिलकुल नए और आकर्षक फोलियेज ग्रीन कलर में आएगा और इसमें ड्यूअल-टोन रूफ कलर ऑप्शंस – पियानो ब्लैक और प्रिस्टिन व्हाइट होंगे। इसके साथ ही पंच अब रंगों के नौ विकल्पों के नए कंबिनेशन में उपलब्ध होगी। कैमो एडिशन के इंटीरियर्स में अनोखा मिलिट्री ग्रीन कलर होगा और सीट की व्यवस्था छद्मावरण वाली होगी।

इस कार के फेंडर्स पर आकर्षक कैमो बैजिंग है और यह एमटी तथा एएमटी, दोनों ट्रांसमिशंस में उपलब्ध होगी। इनके अलावा, यह कार कई फीचर्स से लैस है। इसमें 6 स्पीकर्स वाले एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 7 इंच हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16-इंच चारकोल डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। कैमो एडिशन में एलईडी डीआरएल और टेल लैम्प्स, पुश स्टार्ट/ स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल और फ्रंट फॉग लैम्प्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

2021 में अपने लॉन्च से ही, टाटा पंच को उसकी अलग शख्सियतों के कारण जाना गया है, जोकि अपनी असल खूबी को बनाए रखकर विविधता को अपनाती हैं। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से चलने वाली पंच भारत की सबसे सुरक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसके पास 5-स्टार जीएनसीएपी रेटिंग है। इसमें हैच की तेजी और एसयूवी का डीएनए है और इसकी पेशकश विभिन्न मूल्यों पर विकल्पों की एक व्यापक श्रृंखला में की जाती है, जिससे ग्राहकों की ज्यादातर जरूरतें पूरी होती हैं

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट