Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर के नजदीक निमाड़ में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.5 रही तीव्रता

इंदौर। एमपी के इंदौर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में आज गुरुवार (24 फरवरी) को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, आज मध्यप्रदेश के इंदौर से 125 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में आज सुबह 4.53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

भूकंप के हल्के झटकों से कई लोगों की नींद खुल गई। इस वजह से बड़वानी और आसपास के इलाकों में सुबह से खलबली मची हुई है। हालांकि, इंदौर में किसी तरह के झटके महसूस नहीं किए गए, लेकिन भूकंप की जानकारी लगने के बाद इंदौर में भी हलचल रही।

गुरुवार को ही भारत के हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हिमाचल प्रदेश के चांबा में देर रात 12.55 बजे ये भूकंप के झटके आए थे। इसकी तीव्रता 2.2 थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट