Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रेलवे करवाएगा यात्रियों को भारत दर्शन, मार्च में शुरू होगी दो ट्रेनें, जानें पुरी जानकारी

इंदौर। भारतीय रेल अब लोगों को भारत दर्शन करवाने के लिए विशेष पर्यटन ट्रेनें शुरू कर रहा है। अगले महीने से इंदौर से दो ट्रेनें शुरू होगी, जिसका संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म लिमिटेड (आईआरसीटीसी) कर रहा है।

विशेष पर्यटन ट्रेनों द्वारा यात्रियों को विभिन्न राज्यों में स्थित ज्योतिर्लिंग, तिरूपति, स्टेचू आॅफ यूनिटी की यात्रा करवाई जाएगी। इन ट्रेनों में यात्रियों को पूरा पैकेज दिया जा रहा है। इसमें तीन समय भोजन के अलावा घूमने के लिए बसों की सुविधा भी दी जाएगी। दरअसल, कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद भारतीय रेल द्वारा पर्यटन ट्रेनों के संचालन की कवायद की जा रही है। इसके तहत आईआरसीटीसी ने भारत दर्शन और पिलग्रिम विशेष पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।
इन ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो गई है।

25 मार्च को इंदौर से मल्लिकार्जुन व दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन रवाना होगी। इंदौर से यह ट्रेन चलेगी जो देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, होशंगाबाद, इटारसी, बैतूल, नागपुर, सेवाग्राम एवं बल्लारशाह स्टेशनों से गुजरेगी। इन स्टेशनों से भी यात्री ट्रेन में बैठ सकते हैं। 10 दिनों की इस यात्रा में मल्लिकार्जुन, कांचीपुरम, रामेश्वरम, मदुरई एवं कन्याकुमारी के मंदिरों के दर्शन करवाए जाएंगे। इसके लिए यात्रियों को 9,450 रुपये स्लीपर श्रेणी एवं 15,750 ( एसी-3 श्रेणी) प्रति व्यक्ति का भुगतान करना होगा। इस राशि में चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन शामिल रहेगा। स्लीपर कोच के यात्रियों को लॉज, डोरमेट्री या धर्मशाला, जबकि थर्ड एसी के यात्रियों को नॉन-एसी बजट होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा और घूमने के लिए बस खर्च भी इसमें शामिल रहेगा। टिकट शुल्क में ही यात्रियों के चार लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी रहेगा

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट