Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ducati ने भारत में लॉन्च की पैनिगेल वी4 आर बाइक

Ducati ने भारत में लॉन्च की पैनिगेल वी4 आर बाइक

नई दिल्ली। टॉप टू व्हीलर ऑटो कंपनी Ducati ने भारत में अपनी पहली Ducati पैनिगेल वी4 आर बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत करीब 69.90 लाख रुपए है। कंपनी ने Ducati के डीलरशिप से इस मॉडल की बुकिंग भी शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि डुकाटी पैनिगेल वी4 आर पैनिगेल वी4 का उन्नत संस्करण है, जो पिछले वर्जन से डिजाइन और टेक्निकल फीचर्स के मामले में बढ़िया है। डुकाटी पैनिगेल वी4 आर में 998 सीसी डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल आर इंजन दिया गया हुआ है। इसमें करीब सिक्स गियर दिया गया। यह इंजन करीब 15500 आरपीएम पर इंजन 215 बीएचपी का दमदार पॉवर जनरेट कर सकता है 12000 आरपीएम पर 111.3 एनएम का उच्चतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।

शानदार सस्पेंशन

डुकाटी पैनिगेल वी4 आर के सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम पर बात किया जाए तो कंपनी की तरफ से इस मॉडल में एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है, जो 43 मिमी ओहलिन्स एनपीएक्स 25/30 फ्रंट फोर्क्स और एक ओहलिन्स टीटीएक्स 36 रियर मोनो शॉक सस्पेंशन है।

Ducati ने भारत में लॉन्च की पैनिगेल वी4 आर बाइक
Ducati ने भारत में लॉन्च की पैनिगेल वी4 आर बाइक

अन्य जरूरी Ducati फीचर्स

अन्य दूसरी जरूरी फीचर्स की बात करें, तो डुकाटी कंपनी की तरफ से पैनिगेल वी4 आर में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें प्रमुख तौर पर राइडिंग मोड्स, पावर मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड बाय वायर, व्हीली कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल और टीएफटी स्क्रीन जैसी तमाम सुविधाएं हैं।

डुकाटी पैनिगेल वी4 आर के किसी भी पार्ट को निकाले बगैर इस गाड़ी का कुल वजन 172 किलो है। अब इतने भारी भरकम गाड़ी के लिए कंपनी की तरफ से एक शानदार ब्रेक का सिस्टम भी दिया गया है। कंपनी ने इस मॉडल में ब्रेम्बो मोनोब्लॉक स्टाइलमा एम 4.30 कैलिपर्स दिया है, जो टिवन 320 मिमी फ्रंट डिस्क के साथ मौजूद है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट