Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्वास्थ्य मंत्री के बंगले के बहार लगे “डाॅ बिकाऊ लाल चौधरी की तबादले की दुकान” पोस्टर

स्वास्थ्य मंत्री के बंगले के बहार लगे "डाॅ बिकाऊ लाल चौधरी की तबादले की दुकान" पोस्टर

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार चौतरफा विरोध का सामना कर रही है।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के विरुद्ध आज एनएसयूआई मेडिकल विंग का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला।

मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने डॉ प्रभुराम चौधरी के बंगले की नेमप्लेट सहित बंगले के बाहर अजीबोगरीब पोस्टर चस्पा कर जमकर नारेबाजी की।एनएसयूआई द्वारा चस्पा किए गए पोस्टर में “डॉ बिकाऊ लाल चौधरी की तबादले की दुकान” और “यह स्वास्थ्य मंत्री के बंगला नहीं बिकाऊ लाल चौधरी का तबादलो का कारखाना हैं” लिखा था।

इस तरीके के दो पोस्टर चस्पा कर एनएसयूआई ने मेडिकल विभाग में हो रहे तबादलों का विरोध जताया।एनएसयूआई ने प्रभुराम चौधरी के नेमप्लेट पर बिकाऊलाल चौधरी लिख दिया।इस दौरान एनएसयूआई मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “स्वास्थ्य विभाग में सभी नियमों को दरकिनार करते हुए लाखों रूपयों का लेन-देन कर धड़ल्ले से तबादले किए जा रहे हैं।

सरकार के इस भ्रष्टचारी रवैए के कारण जरूरतमंद कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। भीषण गर्मी में पूरे मध्य प्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी नियमितीकरण और अन्य जायज़ मांगों को लेकर प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर रहे हैं।लेकिन विभाग पर उसकी जू तक नही रेंग रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट