Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना से बचाव के लिए अब यह कार्य करेगा जिला प्रशासन

अनलॉक को लेकर बैठक

इंदौर. शहर को अनलॉक के साथ ही शनिवार को जनता कर्फ्यू में मिली छूट के बाद क्राइसिस कमेटी के सदस्यों द्वारा रेसीडेंसी कोठी पर बैठक आयोजित कर शहर हित में सुझाव साझा किए गए। सुझावों के आधार पर आने वाले दिनों में कोरोना से बचाओ के लिए कार्य किये जाएंगे।

अनलॉक होने के बाद शहर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाना सबसे बड़ी जिम्मेदारी बन गई हैं।  इसी को लेकर क्राइसिस कमेटी ने शहर के सामाजिक संगठन सहित शिक्षाविद लोगों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई ताकि शहर में जो बाजार खुले हैं उन बाजारों में सभी गाइडलाइन का पालन करवाया जा सके।

दिग्विजय सिंह को मध्यप्रदेश की बात करनी चाहिए- सिलावट

वहीं बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए  मंत्री सिलावट ने कहा कि कांग्रेस अब बची नहीं है। कोरोना के इस दौर में दिग्विजय सिंह को मध्यप्रदेश की बात करनी चाहिए प्रदेश की चिंता करनी चाहिए, लेकिन वे पाकिस्तान से बात करते है। उन्हें कोई भी सीरियस नहीं लेता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट