/

Vaccination को लेकर धर्म गुरुओं और समाज के अध्यक्षों ने लिया संकल्प

टीकाकरण अभियान

राजगढ़. राजगढ़ में कलेक्ट्रेट सभागृह में शनिवार को कलेक्टर नीरज सिंह की अध्यक्षता में सभी समाज के अध्यक्षों व धर्म गुरुओं की बैठक आयोजित हुई। जिसमे सर्व सम्मति से यह निर्णय हुआ कि सभी समाज बढ़ चढ़कर वैक्सीनेशन करवाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।

विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर की संभावनाएं जताई जा रही हैं। तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित कर सकती हैं, इसलिए टीकाकरण बेहद जरुरी है। इसी को देखते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी समाज के अध्यक्षों व धर्म गुरुओं की बैठक आयोजित की। बैठक में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। इसी को लेकर राजगढ़ में अभियान चलाकर हर वार्ड – हर मोहल्ले में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। सभी समाजों के अध्यक्षों व धर्म गुरुओं ने समाज में शत- प्रतिशत टीकाकरण करवाने का संकल्प लिया।