Mradhubhashi

इन प्रयासों से कोरोना की तीसरी लहर से बचेगा इंदौर

सड़को पर हो रही कोरोना जांच

इंदौर. शहर में कोरोना की तीसरी लहर के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अब पहले से ही सचेत नज़र आ रहा है। शनिवार से अनलॉक हुए इंदौर में अब सड़को पर राह चलते लोगों की कोरोना जाँच की जा रही है, साथ ही जिला प्रशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही हैं।

शहर के अनलॉक होते ही संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। रिक्शा व अन्य ऐसे वाहन जिसमें सवारी घूमती है इन रिक्शा चालक कि स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारी का कहना है कि यह रिक्शा चालक और वाहन चालक कई लोगों के टच में रोजाना आते हैं। इस कारण से महामारी फैलने की संभावना अधिक होती है। इसलिए रिक्शा चालकों और सवारी की जांच की जा रही है। यदि कोई वाहन चालक संक्रमित पाया जाता है तो उसे तुरंत केयर सेंटर में भेजकर इलाज शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट