कार्रवाई करने पहुंचा जिला प्रशासन, फिल्मी स्टाइल में भागा पोकलैंड ड्राइवर - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

कार्रवाई करने पहुंचा जिला प्रशासन, फिल्मी स्टाइल में भागा पोकलैंड ड्राइवर

4 डम्फरों सहित 1 पोकलैंड मशीन को जब्त किया

आष्टा. ग्राम पंचायत गोपालपुर के मर्दाखेडी क्षेत्र में अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर कार्रवाई देखने को मिली है। यहां कार्रवाई के दौरान 4 डम्फरों सहित 1 पोकलैंड मशीन को जब्त किया गया है। इस पूरे मामले में पोकलैंड चालक पुलिस को चकमा देकर फिल्मी स्टाइल में फरार हो गया, वहीं पुलिस जवान उसके पीछे भागते दिखाई दिए।

सूचना मिलने पर आष्टा स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी विजय मण्डलोई, तहसीलदार रघुवीर मरावी सहित पार्वती थाना पुलिस अवैध उत्खनन स्थल पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने 4 डम्फरों सहित 1 पोकलैंड मशीन को जब्त किया। इस पूरे मामले में पोकलैंड मशीन चालक को अलिपुर ले जाते समय चालक प्रशासनिक अधिकारियों की नजरों के सामने चकमा देकर भाग गया। पुलिसकर्मी उसे पकड़ने के लिए पीछे-पीछे दौड़ते दिखाई दिए। देखतें ही देखतें चालक फरार हो गया वहीं प्रशासनिक अमला हाथ मलते नजर आया। पोकलैंड की चाबी लेकर चालक के फरार होने से सीहोर से मायनिंग विभाग के इंसपेक्टर टीम को बुलाना पड़ा। बाद में बिना चाबी के पोकलैंड मशीन को चालू कर पार्वती थाना ले जाया गया।