Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कठिन परिस्थिति हमें कुछ न कुछ सिखाने ही आती है -जया किशोरी

कठिन परिस्थिति हमें कुछ न कुछ सिखाने ही आती है -जया किशोरी

रतलाम। रतलाम के कनेरी गांव में जया किशोरी की भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। इसमें तीसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान जया किशोरी जी ने कहा कि भगवान ने क्या नहीं दिया इस बारे में सोचने से अच्छा है, आपको क्या मिला है यह सोचें तो परेशानियां अपने आप कम हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थिति कुछ न कुछ सिखाने ही आती है। पहली गलती से कुछ सीखोगे नहीं तो फिर उसे दोबारा दोहराओगे, इसलिए गलती से सीखो।

उन्होंने कहा भगवान आपके लिए बहुत कुछ करते हैं, जब शांति से सोचोगे तो पता चलेगा की भगवान ने आपको क्या-क्या दिया है, जो दिया उसके लिए भी व्यक्ति को धन्यवाद भी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनुष्य का स्वभाव ऐसा है जिसके साथ अधिक रहता है मोह हो जाता है, उससे प्रेम करने लगता है। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बात कही।

खुद को सुधारने में लग जाओ
जया किशोरी ने कहा दूसरों में कमियां निकालने से बेहतर है खुद को सुधारने में लग जाओ। उन्होंने पंडाल में मौजूद सभी माता-पिता से अपने बच्चों में विश्वास पैदा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों को डराइए मत, वरना वे किसी और के पास चले जाएंगे। यहां जया किशोरी की भागवत के लिए करीब दो लाख स्क्वेयर फीट का पंडाल तैयार किया गया है। कनेरी में 12 अप्रैल से 18 अप्रैल तक भागवत कथा का आयोजन चलेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट