उज्जैन में बगैर इजाजत के RT-PCR टेस्ट करने पर डायग्नोस्टिक सेंटर को किया सील - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर वी मार्ट और अन्य प्रतिष्ठान भी सील कर दिए गए।
///

उज्जैन में बगैर इजाजत के RT-PCR टेस्ट करने पर डायग्नोस्टिक सेंटर को किया सील

उज्जैन: कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आज एसडीएम संजीव साहू सीएसपी हेमलता अग्रवाल ने पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर फ्रीगंज पर जाकर छापामार कार्रवाई करते हुए जांच की । जांच में पाया गया कि पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा बिना अनुमति के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं और पॉजिटिव मरीजों के संबंध में जिला प्रशासन को सूचना भी नहीं दी जा रही है। प्रशासन को पॉजिटिव मरीज की सूचना नहीं देने से कोविड-19 की निगरानी भी नहीं हो पा रही थी । यह भी संभव है कि पॉजिटिव मरीज खुले में घूम कर दूसरे लोगों को भी संक्रमित कर रहे हो । जांच में शिकायत सही पाए जाने पर पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है । जांच की कार्यवाही में तहसीलदार अभिषेक शर्मा भी शामिल थे।

जनता कर्फ्यू और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर वी मार्ट और अन्य प्रतिष्ठान सील कर दिए गए। उज्जैन एसडीम संजीव साहू और तहसीलदार अभिषेक शर्मा सीएसपी हेमलता अग्रवाल द्वारा फ्रीगंज में पेट्रोलिंग के दौरान वी मार्ट फेशन शॉप , मैजिक ओवन बेकरी ,भोले ज्वेलर्स ,रैली एग कार्नर को जनता कर्फ्यू व कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाया गया । उक्त सभी प्रतिष्ठान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है तथा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि v-mart लगातार पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करता चला आ रहा है कई बार पुलिस द्वारा v-mart के मैनेजर को समझाइश भी दी गई बावजूद उसके v-mart खुला दिखाई दिया तो v-mart को सील करते हुए 188 की कार्रवाई करने के दिए निर्देश दिए।