Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Baba Ka Dhaba: ढाबे वाला बाबा ने खोला रेस्टोरेंट, मददगारों को कहा शुक्रिया

दिल्ली। दिल्ली के ढाबे वाले बाबा, जिन्होंनें लॉकडाउन में अपनी मुफलिसी का दर्द अश्क बहाकर बयां किया था, वो अब एक बेहतरीन रेस्टोरेंट के मालिक हो गए हैं। सोशल मीडिया पर बाबा के रेस्टोरेंट की तस्वीरें शेयर हो रही है।

ढाबे वाले बाबा बने रेस्टोरेंट के मालिक

ढाबे के मालिक बाबा कांता प्रसाद के रेस्टोरेंट में जरूरी साजो-सामान का उम्दा इंतजाम किया गया है। बेहतरीन फर्नीचर से लेकर हेल्पिंग स्टाफ तक यहां पर रखा गया है। बाबा ने अपने बैठने के लिए अलग से काउंटर बनवाया है और रेस्टोरेंट में सुरक्षा इंतजाम को ख्याल में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। रेस्टोरेंट का किचन काफी बड़ा है। इस किचन में खाना बाबा खुद अपने खानसामों की मदद से बनाएंगे। बाबा का कहना है कि भगवान ने हमें आशीर्वाद दिया है। मैं लोगों को उनकी सहायता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उनसे अपने रेस्टोरेंट का दौरा करने की अपील करता हूं. हम यहां भारतीय और चीनी व्यंजन ग्राहकों को परोसेंगे.’

बाबा के आर्थिक हालत थे काफी खराब

एक समय ऐसा भी था जब बाबा अपनी बेबसी को बयां करते हुए रो दिए थे, उनका दर्द ये था कि लंबे समय से उनके ढाबे पर कोई ग्राहक खाना खाने नहीं आया था, इसलिए उनके आर्थिक हालत काफी खराब हो गए थे। एक शख्स ने जब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था तो बाबा को ढाबे में ग्राहकों का जमघट लग गया था और लोगों ने इसके अलावा भी उनकी दिल खोलकर मदद की थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट