Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Delhi Earthquake: दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके

दिल्ली। दिल्ली के नांगलोई इलाके में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.3 मापी गई है। भूकंप के ये झटके सुबह 5 बजकर 2 मिनट पर महसूस किए गए। फिलहाल जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। एक सप्ताह के अंदर दिल्ली में ये दूसरा भूकंप का झटका है।

एक हफ्ते में दूसरा भूकंप

इससे पहले 17 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक उस वक्त भूकंप की तीव्रता 4.2 थी, जबकि आज आया भूकंप 2.3 तीव्रता का था। दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जा रहे हैं।

दिल्ली में कड़ाके की ठंड

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घने कोहरे का असर जनजीवन पर पड़ा है इसके साथ ही हरियाणा, पंजाब और दिल्ली से सटे हुए राजस्थान के इलाकों में भी तापमान काफी नीचे चला गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट