//

श्मशान से हुई अस्थियां गायब, लोगों ने जताया इस बात का अंदेशा

अस्थियां गायब होने का मामला इंदौर के खजराना श्मशान घाट का है।

इंदौर। कई लोग तंत्र तांत्रिक जादू टोना का नाम सुनते ही डरने लगते है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ स्वार्थी लोगों ने सीधे सीधे लोगों को डराने धमकाने के लिए भी तंत्र क्रिया का इस्तेमाल करते है। लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि किसी व्यक्ति का दाहसंस्कार करने के बाद उसकी अस्थियां ही गायब हो जाए। ऐसा ही एक मामला इंदौर के खजराना से सामने आया है जहां श्मशान घाट पर एक महिला की अस्थियां गायब हो गई जिसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे है।

इंदौर में आस्था के नाम पर हो रहा खिलवाड़

इसे तंत्र साधना का कला जादू कहें या फिर कर्मचारियों की लापरवाही, दरअसल इंदौर के खजराना की रहने वाली महिला का पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया गया जहां 3 दिन बाद अस्थि संचय के लिए परिजन गए तो उन्हें वहां कुछ नहीं मिला नाराज परिजनों ने इसकी जानकारी शमशान घाट कर्मचारियों से की लेकिन श्मशान घाट कर्मचारी द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला जिसके बाद इस मामले की शिकायत खजराना थाने और सीएम हेल्पलाइन पर भी की।

कर्मचारियों पर लगा लापरवाही का आरोप

परिजनों ने श्मशान घाट कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों ने राख को पहले ही इकट्ठा कर दिया था और निगम के कर्मचारियों ने राख को नीचे फेंक दिया, चूंकि यह पूरा आस्था का विषय है इसमें मृतक की राख को पवित्र नदियों में प्रवाहित किया जाता है जिससे मृत आत्मा को शांति प्रदान हो लेकिन इस तरह की लापरवाही के चलते परिजनों ने अपनी नाराज़गी व्यक्त की है। वही खजराना श्मशान घाट कर्मचारियों की तरफ से गैरजिम्मेदराना तरीके से जवाब देते हुए कहा गया कि कोई अन्य परिवार गलती से अस्थियां ले गया होगा।