Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में यदि मास्क नहीं लगाया तो अब ऐसी होगी कार्रवाई

इंदौर। इंदौर में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आलम ये है कि रोजाना 200 के करीब नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। कोरोना के मरीजों की संख्या कम करने के लिए जिला प्रशासन भी कई तरह के कदम उठा रहा है। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसमें नगर निगम ने चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया।

लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई

इंदौर में एक बार फिर कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। यही कारण है की नगर निगम और प्रशासन ने लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्ती का मन बना लिया है। नगर निगम अब ऐसे लोगों के खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्रवाई कर रहा है जो ना तो मास्क पहन रहे है और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने मंगलवार को सभी निगम कर्मचारियों को निर्देश दिया जिसके बाद सड़क और प्रमुख चौराहों पर खड़े होकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

इंदौर नगर निगम ने शुरू किया चेकिंग अभियान

फिलहाल शहर में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सभी झोनल अधिकारीयों को प्रतिदिन 50 चालान बनाने के आदेश दिए है, ताकि लोग कोरोना के डर को समझे और मास्क पहने।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट