Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अशोकनगर में कम उम्र में खेलों से आसमान को छू रही हैं बेटियां

अशोकनगर। कहते हैं कि बेटियां परिवार का मान बढ़ाती हैं, लेकिन अशोकनगर की कुछ बेटियां इस समय न केवल जिले बल्कि प्रदेश का नाम भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा रही हैं। खेल के मैदान में भी जिले की बेटियां शहर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रही हैं।

हाल ही में असम राइफल में हॉर्स राइडिंग के लिए चयनित हुई अवंती लोधी एवं बूशू में राष्ट्रीय पदक जीतने वाली भूरक्षा दुबे अशोकनगर जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

भले ही यह पहली बार हुआ है कि जिले की कोई बिटिया खेल प्रतिभा की दम पर आर्मी की ओर से घुड़सवारी करती नजर आएगी पर यह पहली बार नहीं है। जब अवंती लोधी अन्य लड़कियों के लिए आदर्श बनकर उभरी हैं। हॉर्स राइडर से पहले वह बूशु की भी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुकी हैं।

वही हम बात करें तो जब भी जिले का मान बढ़ाने वाली बेटियों की गिनती शुरू की जाती है तो सबसे पहले जो नाम जुबां पर आता है वो भूरक्षा दुबे का। 

हाल ही म. प्र. पुलिस अकादमी भोपाल में आयोजित की गई प्रतियोगिता में भूरक्षा ने एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीतकर सुर्खियां बटोरी हैं। यह पहला मौका नहीं है जब भूरक्षा ने कोई पदक जीता हो। अब तक वह करीब तीस से ज्यादा राष्ट्रीय पदक जीत चुकी हैं।

इन दोनों बेटियों की सफलता की कहानी सुनकर हर कोई गदगद महसूस कर रहा है, और हो भी क्यों न जिस उम्र में इन बेटियों ने जो पड़ाव हासिल किया है वो सचमुच गौरवान्वित करने वाला है।

अशोकनगर से मृदुभाषी के लिए विवेक शर्मा की ख़ास रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट