Mradhubhashi
Search
Close this search box.

श्री रामचरितमानस अयोध्या कांड की ऑनलाइन प्रतियोगिता की कार्यशाला में पहुंची उषा ठाकुर

उज्जैन। श्री रामचरित मानस अयोध्या कांड की ऑनलाइन प्रतियोगिता की संभागीय कार्यशाला में रविवार को प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर पहुंची, जहां उन्होंने कहा कि रामचरित मानस की इस कार्यशैली से आने वाली पीढ़ी रामचरितमानस के मर्म को समझेगी, रामचरित मानस की नैतिकता सामाजिक समरसता पारिवारिक दायित्व एवं राष्ट्रप्रेम की शिक्षा मिलती है ।

मध्य प्रदेश के 52 जिलों में श्री रामचरित मानस अयोध्या कांड पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में पूरे प्रदेश से सबदे ज्यादा अंक लाने वाले 8 परीक्षार्थियों को हवाई मार्ग के जरिए अयोध्या की यात्रा कराई जाएगी। परीक्षा के पूर्व आज उज्जैन में रामचरित मानस अयोध्या कांड ऑनलाइन परीक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां प्रदेश की संस्कृति पर्यटन एवं आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर कार्यशाला में पहुंची, जहां उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के माध्यम से आने वाली पीढ़ी श्री राम चरित्र मानस के मर्म को समझेगी और मानस की नैतिकता सामाजिक समरसता पारिवारिक दायित्व एवं राष्ट्रप्रेम के लिए शिक्षा लेगी, धरती पर मानव जीवन को सार्थकता देते हुए कैसे व्यक्ति अपना जीवन यापन कर सकता है इसकी शिक्षा में राम चरित्र मानस से हमे मिलती है।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट