Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हेमा मालिनी ने कहा,’ अयोध्या-काशी का हो चुका है कायाकल्प, अब मथुरा का बारी’

मथुरा: मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर की मांग एक बार फिर जोर पकड़ती जा रही है। इस बार फिल्म अभिनेत्री और मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा में कृष्ण मंदिर बनवाने की बात कही है।

भव्य मंदिर की वकालात की

भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने रविवार को मध्य प्रदेश के इंदोर में मीडिया से मुखातिब होते हुए मथुरा में भव्य कृष्ण मंदिर बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ के कायाकल्प के बाद स्वाभाविक रूप से मथुरा भी बहुत महत्वपूर्ण है। प्यार और स्नेह के प्रतीक भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा की सांसद होने के नाते मैं कहूंगी कि एक भव्य मंदिर होना चाहिए। एक मंदिर पहले से ही है और मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) द्वारा विकसित काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह इसे नया रूप दिया जा सकता है।

मोदीजी की दूरदर्शिता से काशी का कायाकल्प

उन्होंने कहा कि वह सोमवार को एक आमंत्रण पर काशी जा रही हैं। सांसद हेमा मालिनी ने कृष्ण जन्मभूमि पर मदिर की बात एक सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि अयोध्या और काशी के बाद मथुरा भी जरूरी है। उसका भी उद्धार बनता है, जो कि अभी तक नहीं हुआ। मथुरा का सांसद होने के नाते मैं कहना चाहूंगी कि यहां भी कृष्ण का भी भव्य मंदिर होना चाहिए। काशी-विश्वनाथ का कायाकल्प और अयोध्या का कार्य भी बहुत कठिन था। यह पीएम मोदीजी की दूरदर्शिता को दर्शाता है। मथुरा में भी ऐसा ही होगा।’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट