Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रदेश में सीमापार से हुआ साइबर अटैक, सुरक्षा से जुड़ी वेबसाइट को किया सुरक्षित

इंदौर: मध्य प्रदेश की सरकारी विभागों की वेबसाइट पाकिस्तानी हैकरों के निशाने पर है यह जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आई है, यह जानकारी सामने आने के बाद प्रदेश की तमाम सुरक्षा से जुड़ी वेबसाइट को सुरक्षित किया जा रहा है, इंदौर पुलिस के द्वारा की गई जांच के बाद यह तय किया गया है कि अब अलग-अलग जिलों के पुलिस विभागों के चल रही वेबसाइट को बंद कर एनआईसी की वेबसाइट में संयुक्त रूप से चलाया जाएगा, जिससे कि बार बार हो रहे साइबर अटैक से बचा जा सके।

पाकिस्तान से हुआ साइबर अटैक

दरअसल इंदौर पुलिस की वेबसाइट 13 जुलाई को हैक कर ली गई थी जिसमें अधिकारियों के नाम के साथ छेड़छाड़ और हैक्ड बाय मोहम्मद बिलाल टीम पीसी, फ्री कश्मीर और पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा गया था। शुरुआती तौर पर पुलिस को यह किसी साइबर अपराधी की शरारत लगी थी लेकिन जांच में यह बात सामने आई है कि यह साइबर अटैक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के साईबान शहर से हुआ था, इसके बाद इंदौर पुलिस ने अलग-अलग जिलों की पुलिस वेबसाइट को अलर्ट पर रखा है।

पुलिस के साइबर एक्सपर्ट्स लगातार आईपी ऐड्रेस के आधार पर इस बात की जांच कर रहे थे कि यह वेबसाइट कहां से हैक की गई है। इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की है कि वेबसाइट को पाकिस्तान से हैक किया गया था,  पूरे मामले का खुलासा होने के बाद इंदौर पुलिस एनआईसी के जरिए अपनी वेबसाइट को भी अपडेट करवा रही है, इसके अलावा साइट को एनआईसी से लिंक भी किया जाएगा, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि साइट को आसानी से हैक नहीं किया जा सकेगा, आपको बता दें अभी इंदौर पुलिस की वेबसाइट एक निजी कंपनी के द्वारा संचालित की जा रही थी, इसी वजह से यह आसानी से हैकर्स के निशाने पर आ गई, पुलिस फिलहाल हैकर्स के बारे में मिली अहम जानकारियों की बारीकी से तफ्तीश कर रही है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट