Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Children Vaccination: AIIMS चीफ का बयान, सितंबर तक मिल सकता है बच्चों को सुरक्षा कवच

Children Vaccination: कोरोना से देश के नौनिहालों को सुरक्षाकवच पहनाने की तैयारी जोरों पर हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि सितंबर या उसके अगले महीने बच्चों को वैक्सीन दी जा सकती है।

कोवैक्सिन का चल रहा है परीक्षण

कोरोना के खिलाफ जंग में भारत में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है। कोवैक्सिन, कोविशील्ड और स्पूतनिक-वी के वैक्सीन इस समय लोगों को लगाए जा रहे हैं। डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि बच्चों पर भारत बायोटेक के कोवैक्सिन का परीक्षण चल रहा है और सितंबर तक इसके नतीजे आने की उम्मीद है। परिणाम यदि पॉजिटिव आते हैं तो सितंबर या उसके अगले महीने से बच्चों को वैक्सीन दी जाने की पूरी संभावना है।

बच्चों को मिल चुकी है दो खुराक

दिल्ली स्थित एम्स में 6-12 साल की उम्र के बच्चों को कोवैक्सिन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है और 2-6 साल के बच्चों को कोवैक्सिन की दूसरी खुराक अगले सप्ताह दिए जाने की संभावना है। इससे पहले रणदीप गुलेरिया ने इंडिया टुडे टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में बताय़ा था कि सितंबर तक बच्चों के लिए एक कोविड -19 वैक्सीन उपलब्ध होगी। इसके अलावा बच्चों के लिए Zydus Cadila के वैक्सीन का परीक्षण भी देश में चल रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट