Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंदिरों में हुई विशेष पूजा

इंदौर। भारत देश अपनी संस्कृति और धार्मिकता के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा पाठ करने के लिए भक्तों की भीड़ नज़र आई। इसी के साथ धर्म गुरुओं का यह भी कहना है कि इस वर्ष सावन मास आयुष्मान के रूप में फल दायिनी नक्षत्रों के साथ भक्तों को विशेष फल प्रदान करेगा।

मध्य प्रदेश के हृदय स्थल इंदौर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजा-पाठ का आयोजन मंदिरों में रखा गया है। सावन मास की शुरुआत होने से भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। ज्योतिषाचार्य सुबोध पांडे का कहना है कि इस वर्ष सावन मास काफी फलदायक मास के रूप में आया है, क्योंकि महामारी के बाद यह मास आयुष्मान के रूप में प्रकट हुआ है। इसलिए इस माह में भगवान शिव की पूजा करने से कई प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलेगी।

बहरहाल सावन मास में चार सोमवार आ रहे हैं। इन सोमवार को शिव भगवान की विशेष आराधना करने से आयुष्मान व रोगों से मुक्ति का फल प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट