Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Hyundai की नई कार से उठा पर्दा, लुक देखकर फिदा हो जाएंगे

Hyundai की नई कार से उठा पर्दा, लुक देखकर फिदा हो जाएंगे

2023 Hyundai i20: हुंडई ने नई कार i20 के अपडेट वर्जन का टीजर जारी कर दिया है। नए अपडेट वर्जन में सनरूफ दिखाई दे रही है। कार के फ्रंट लुक्स में बदलाव हुए हैं। सामने शॉर्प हेडलाइट के साथ ग्रिल पर नया स्टाइल है। कंपनी ने अपनी 2023 Hyundai i20 के फीचर, कीमत और लांच डेट पर खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई कार में डुअल डैशकैम ऑफर होगा। कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा।

कंपनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2023 Hyundai i20 के वीडियो और फोटो शेयर किए हैं। कार में 3 सिलेंडर इंजन के साथ एलईडी लाइट, एयरबैग और एबीएस के साथ धाकड़ सेफ्टी फीचर्स होंगे। डिजाइनर सीट और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा।

Hyundai कार देगी 21 kmpl की माइलेज

2023 Hyundai i20 में फॉक्स रियर डिफ्यूजर, डुअल टोन कलर ऑप्शन और रिपोजिशन रिफ्लेक्टर मिल सकते हैं। कार 21 kmpl की माइलेज दे सकती है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 83 hp की पावर होगी। डिजिटल कलस्टर और टर्बों इंजन भी मिलेगा। सेफ्टी के लिए ADAS है। यह कार Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza, और Tata Altroz को कड़ी टक्कर दे सकती है। इसमें एयर प्यूरीफायर का फीचर है। कार की शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है। इसमें रिवर्स कैमरा भी होगा। कार में अलॉय व्हील का ऑप्शन मिलेगा।

Hyundai की नई कार से उठा पर्दा, लुक देखकर फिदा हो जाएंगे

एबीएस के फायदे

कार का एबीएस सेंसर पर काम करता है, जोकि पहियों से जुड़ा होता है। अचानक ब्रेक लगाने पर यह ऑटोमेटिक रूप से काम करेगा है। ताकि पहिये नहीं फिसले।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट