Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली में मचा हड़कंप, 7 को बाइडेन आ रहे भारत

Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली में मचा हड़कंप, 7 को बाइडेन आ रहे भारत

Jill Biden corona positive, Delhi G20 summit: नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस सम्मेलन में भाग लेने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) भी सात सितंबर को आने वाले हैं। इस बीच बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई है। हालांकि व्हाइट हाउस का कहना है कि बाइडेन (Biden) की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। जिल बाइडेन (Biden) डेलावेयर में घर पर क्वारेंटाइन हैं।

व्हाइट हाउस के मुताबिक जिल बाइडेन (Biden) में कोरोना के काफी मामूली लक्षण हैं। उनके कम्युनिकेशन डायरेक्टरका कहना है कि व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट ने करीबी लोगों को इसकी जानकारी दी है। जो बाइडेन की पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन स्किन कैंसर से भी ग्रसित रही हैं। उनकी जनवरी में सर्जरी हुई थी। 71 साल की जिल की सर्जरी कर एक आंख के ऊपर और चेस्ट से घाव वाली स्किन को निकाला गया था।

Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली में मचा हड़कंप, 7 को बाइडेन आ रहे भारत

Biden की फिटनेस पर विरोधी खड़े कर रहे सवाल

80 साल के जो बाइडेन (Biden) की फिटनेस पर उनके विरोधी सवाल खड़े कर रहे हैं। बाइडेन जुलाई में नाटो समिट के लिए फिनलैंड गए थे। बाइडेन जब एयरफोर्स वन पर बोर्डिंग के लिए स्टेयरकेस (सीढ़ियों) पर चढ़ रहे थे तो लड़खड़ा गए थे। इससे पहले नाटो समिट में बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की को व्लादिमिर कह दिया था।

अहम बात है कि दुनिया के सबसे सेफ और सिक्योर्ड एयरक्राफ्ट एयरफोर्स वन पर बहुत छोटा स्टेयरकेस लगाया जाने लगा है। इसकी वजह है कि बाइडेन तीन बार पहले भी बड़े स्टेयरकेस पर लड़खड़ाए हैं। कुछ दिन पहले प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट्स की रेस में शामिल रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली ने बाइडेन की सेहत पर सवाल उठाए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट