Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बादाम से महँगा जीरे का तड़का, कीमतों मे तूफ़ानी तेजी

बादाम से महँगा जीरे का तड़का, कीमतों मे तूफ़ानी तेजी

जीरे ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट ,जी हाँ रसोई में सबसे जरूरी मसाले के भाव ने अब करवट ले ली है और अचानक से ही ड्राइफ्रूट के बराबर महँगा हो गया है , देश के कई हिस्‍सो में जीरे की कीमत (Jeera Price) 700 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंच चुकी है.

बादाम और जीरा एक ही भाव

थोक में भी भाव 57500 रुपये क्विंटल तक हो गया है. इस तरह से फुटकर में अब जीरा बादाम के रेट में मिलने लगा है. बादाम भी रिटेल में 650 से 700 रुपये किलो मिल रहा है.

cnbcTV18 हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, एक सप्ताह में ही जीरे के दाम (Cumin Price) में प्रति किलो 150 से 175 रुपए तक का बढ़ गए है. जीरे में ऐसी तेजी पहले कभी नहीं देखी गई है. राजस्‍थान की नागौर मंडी में पिछले बुधवार को होलसेल में जीरा 57,500 रुपये क्विंटल बिका. यह अब तक का जीरे का ऑल टाइम हाई भाव है. कमोडिटी एक्सपर्ट बिरेन वकील ने कहा कि गुजरात में बिपरजॉय तूफान के बाद जीरे की आवक काफी कम हो गई है और इसलिए दाम बढ़े रहे हैं.

हमारा ई-पेपर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://epaper.mradubhashi.com/

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट