Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: भारत ने कोरोना के मामले में दुनियाभर को पीछे छोड़ा, 24 घंटे में मिले 3.15 लाख नए संक्रमित

Coronavirus : कोरोना की दूसरी लहर का कहर लोगों के लिए काफी जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले 24 घंटों की यदि हम बात करें तो भारत के कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने दुनिया के तमाम देशों को पीछे छोड़ दिया है। भारत में पिछले 24 घंटों में 3.15 लाख नए केस सामने आए हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।

भारत में मिले 3,15,478 नए संक्रमित

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,15,478 नए संक्रमित मिले हैं। महामारी के फैलने से लेकर अब तक एक दिन में संक्रमितों का यह आंकड़ा पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। इसके पहले दुनियाभर में में एक दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड अमेरिका के नाम था। इसके साथ भारत में कोरोना के आंकड़े काफी डराने वाले हैं। अमेरिका की यदि हम बात करें तो 8 जनवरी, 2021 को 3,07,570 नए संक्रमित मिले थे। अब भारत अमेरिका को पीछे छोड़कर आगे निकल गया है।

24 घंटों में 2101 संक्रमितों ने गंवाए जान

भारत में पिछले छह दिनों से लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कुल 2101 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही देश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,84,672 हो गई। देश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,59,24,732 हो गया है। देश में इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या 22,84,209 पर पहुंच गई। यह कुल संक्रमितों की संख्या का 14.3 फीसद है। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 84.5 प्रतिशत रह गई है।

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

आंकड़ों पर गौर करें तो बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1,34,47,040 हो गई है। कोरोना से मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है, लेकिन महाराष्ट्र में यह दर 1.5 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 1.6 फीसदी है। कोरोना से जान गंवाने वालों में महाराष्ट्र सबसे आगे है। यहां 24 घंटों के दौरान 568 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दिल्ली में 249, छत्तीसगढ़ में 193, यूपी में 187, गुजरात 125, कर्नाटक में 116, पंजाब में 69 और मध्य प्रदेश में 75 लोगों की मौत हुई। इन आठ राज्यों में कुल मिलाकर कोरोना से 1556 मौतें हुईं जो कुल 2101 मौतों का 75.2 फीसद है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट