Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indore पहुँचे Remdesivir के 193 Box, हैलीकॉप्टर के जरिये पहुंचेंगे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच रेमड़ेसिविर इंजेक्शन के लिए शासन प्रशासन की मुहिम रंग लाई है। गुरुवार को बड़ी संख्या में रेमड़ेसिविर इंजेक्शन नागपुर से इंदौर पहुंचे है। बता दे रेमड़ेसिविर इंजेक्शन के 193 बॉक्स इंदौर आए है। इन इंजेक्शंस को स्टेट प्लेन और चॉपर हवाई जहाजों की मदद से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा।

Remdesivir Injection की भारी किल्लत से जूझ रहा है इंदौर

पिछले दिनों कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी कमी देखने को मिली थी। जिसके चलते शासन प्रशासन की व्यवस्थाओ पर भी कई सवाल खड़े किए थे। इसी कड़ी में गुरुवार को नागपुर से रेमड़ेसिविर इंजेक्शन के कुल 193 बॉक्स इंदौर पहुंचे। इस 193 बॉक्स में कुल 9264 रेमड़ेसिविर इंजेक्शन है। इन रेमड़ेसिविर इंजेक्शन को मध्यप्रदेश के कई जिलों में जल्द से जल्द पूर्ति कराने के लिए स्टेट प्लेन और चॉपर हवाई जहाजों का स्तेमाल कर भेजे जाएंगे।

इंदौर को मिले 2700 इंजेक्शन

यह सभी इंजेक्शन प्रदेश में प्लेन के माध्यम से अलग-अलग जिलों में भेजे जाएंगे। बता दें रेमड़ेसिविर के 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुंचाए जाएंगे। इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 सागर पहुंचाये जाएंगे‌। वहीं रेमडेसिवीर इंजेक्शन के 57 बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट