Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में लुटेरी गैंग का पर्दाफाश, ऐसे फंसे आरोपी शिकंजे में

उज्जैन: उज्जैन की नानाखेड़ा पुलिस ने एएसपी अमरेंद्र सिंह और सीएसपी वंदना शुक्ला के मार्गदर्शन में हिस्ट्रीशीटर लुटेरी गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हांसिल की है, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गैंग के सदस्य गुजरात में फरारी काट रहे है, जिसके तत्काल बाद साइबर टीम की मदद से पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें उज्जैन लेकर आए।

सेठी नगर से गिरफ्तार हुआ था एक आरोपी

28 जनवरी 2021 को फरियादी 53 साल की जया पिता राजेश संत, जो ऋषि नगर एक्सटेंशन की रहने वाली है, ने रिपोर्ट लिखवाई थी उनसे बैग लूटने का प्रयास किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पर क्षेत्रीय थाना में धारा 393 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।मामले की जांच के दौरान 19 साल के आरोपी उज्जवल धीर उर्फ हातिम पिता दिनेश धीर को सेठी नगर से गिरफ्तार किया गया था।

कई लूट का हो सकता है खुलासा

आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने उसके अन्य साथियों के नाम बताए, जिसमें अश्विन उर्फ चंचल, विकास और राहुल निवासी उज्जैन के नाम आए और इन्ही के साथ उसने अपराध को अंजाम दिया था। आरोपियों की तलाशी और पूछताछ में सामने आया की तीनों आरोपी घटना के बाद गुजरात फरार हो गए है। जिस पर एसपी सत्येंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई और साइबर टीम के साथ टीम को गुजरात भेजा गया जहां गांधीनगर से आरोपियों को गिरफ्तार कर उज्जैन लाया गया। आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने घटना को अंजाम देना कबूला और आरोपियों ने एक मोबाइल लूट की घटना को भी स्वीकारा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट