Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पेड़ काटने वालों के खिलाफ निगम की कार्रवाई ,रहवासी की शिकायत पर पहुंची निगम टीम

इंदौर। खंडवा रोड स्थित रानी बाग कॉलोनी में लगे बरसों पुराने पेड़ काटने को लेकर रहवासियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था जिसके बाद निगम अधिकारियों ने कॉलोनी अध्यक्ष सहित पांच लोगों पर वन विभाग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा ।

कोरोना महामारी में कोरोना संक्रमण फैलने से कई लोगों को ऑक्सीजन की कमी आई थी। ऑक्सीजन ना मिलने से भी कई लोगों को अपनी जान गवाना पड़ी । जानकारों का मानना होता है कि अगर पेड़ पौधे ज्यादा मात्रा में लगाए जाए तो ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकता है । लेकिन वही दूसरी और कुछ लोग इस आपदा को देखने के बाद भी नेचुरल ऑक्सीजन देने वाले पेड़ो को काटने में लगे है ।

कॉलोनी के अध्यक्ष और सचिव की मिलीभगत से पेड़ काटने का काम हो रहा था

मामला रानी बाग़ कॉलोनी का है जहाँ अध्यक्ष और सचिव की मिलीभगत से कालोनी में लगे बरसों पुराने पेड़ काटे जा रहे थे, जिसकी शिकायत के बाद प्रशासन अधिकारी सहित नगर निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे। निगम अधिकारियों द्वारा बताया गया कि रानी बाग में बरसों पुराना पेड़ काटे जा रहे थे जिस पर निगम अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करते हुए दो युवकों को पेड़ काटते हुआ पकड़ा । पेड़ काटने की शिकायत कॉलोनी में रहने वाले सीटू छाबड़ा द्वारा मिली थी ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट